बसही गांव में खाली कराया गया अतिक्रमण
थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव स्थित बलान नदी का पुल के एप्रोच पथ के किनारे गैर मजरूआ खास भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सीओ रानू कुमार व बीपीआरओ नीतीश कुमार सहित अनुमंडल से प्रतिनियुक्त पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे. जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव स्थित बलान नदी का पुल के एप्रोच पथ के किनारे गैर मजरूआ खास भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सीओ रानू कुमार व बीपीआरओ नीतीश कुमार सहित अनुमंडल से प्रतिनियुक्त पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे. जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में सीओ रानू कुमार ने बताया कि अनुमंडल दंडाधिकारी तेघड़ा में वाद संख्या एमजेसी नंबर 1051/2025 संजीत कुमार बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में मौजा बसही, थाना नंबर 324, खाता 70, खेसरा 740, लगभग 50 डिसमिल गैर मजरुआ खास भूमि पर अतिक्रमण बाद अतिक्रमण मुक्त कराने के आलोक में उक्त स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
