हड़ताल पर रहे कर्मचारी, कामकाज ठप कर किया प्रदर्शन
राष्ट्र व्यापी आम हडताल के तहत जिले में कर्मचारी हड़ताल पर रही. सरकारी कामकाज प्रभावित रहा.
बेगूसराय. राष्ट्र व्यापी आम हडताल के तहत जिले में कर्मचारी हड़ताल पर रही. सरकारी कामकाज प्रभावित रहा. विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारी काम बंद कर धरना एवं प्रदर्शन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. प्रर्दशन में शामिल कर्मचारी झंडा, बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के बिरोध में नारा लगा रहे थे.जो कर्मचारी भवन से चलकर,नगर निगम कार्यालय, सदर अस्पताल के समक्ष भी प्रर्दशन किया एवं शहर में जुलूस निकाला. जो समाहरणालय गेट पर पहुंच कर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रर्दशन किया एवं धरना दिया.अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंकर मोची ने किया. धरना -प्रर्दशन सभा को संबोधित करते हुए एआइएसजीईएफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्य महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि सरकार द्वारा एनपीएस यूपीएस के द्वारा कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ अन्याय कहा, इन्होंने ठेका-संविदा- दैनिक वेतन -आउटसोर्सिंग पर कर्मियों की नियुक्ति नव उदारवादी नीति का परिणाम बताया, श्रम कानून में मालिक पक्षी संशोधन के द्वारा कर्मियों के हक पर हमला बताया. प्रर्दशन सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मोहन मुरारी ने स्थानीय मांगों को यथाशीघ्र समाधान की मांग किया. इस अवसर पर जिला मंत्री मोहन मुरारी, सुनील कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, रामानंद सागर, सिकंदर कुमार, सविता कुमारी, अनुराग कुमार,सोनम कुमारी, दिलीप मल्लिक, गिरीश कुमार सिंह, मथुरा ठाकुर, राजेंद्र सिंह, जुगल किशोर सिंह, चंदन मल्लिक, अजय मल्लिक, पुष्पा कुमारी, पूनम कुमारी, रेनू कुमारी, ज्योति कुमारी, भवानी झा, बेबी कुमारी, पल्लवी कुमारी, मनोज कुमार, सहित दर्ज़नों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित करते हुए हडताल को सफ़ल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
