पोलियोरोधी खुराक देने के बाद संपूर्ण टीकाकरण की समीक्षा पर दिया जोर

प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन हेतु होने वाले चक्र की सफलता हेतु सुपरवाइजर का एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | September 23, 2025 9:57 PM

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन हेतु होने वाले चक्र की सफलता हेतु सुपरवाइजर का एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी ने की. डबलूएचओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने उपस्थित सुपरवाइजर को बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो तेजी से फैल रहा है. अपने देश के अ़ंदर 0 वर्ष से 05 वर्ष के आयु वर्ग के नौनिहालों को इस रोग से बचाव हेतु पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करने की योजना है. उन्होंने पोलियो की प्राथमिकता के तहत नवजात शिशुओं की खोज, पुराने नवजात शिशुओं की ट्रेकिंग, बासा बथान, ईंट, भठ्ठा, स्कूल, आ़गनबाड़ी केंद्र, गली, कूचे आदि भ्रमण कर 0-05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के संबंध में विस्तार से बताया. कार्य करने के दौरान लक्षित समूह के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने पर बल दिया. पुराने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक देने के बाद उसके संपूर्ण टीकाकरण की भी समीक्षा करने पर बल दिया. मौके पर बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुमारी, सुपरवाइजर अंजू कुमारी, चंदा कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, अमरेश कुमार, कपूर चन्द्र, आऩंदी पासवान, बबलू कुमार, सुनील कुमार, सदानंद भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है