सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत
गढ़पुरा-मंझौल पथ के सरहचिया के समीप सड़क हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान गढ़बरकुरबा निवासी लगभग 70 वर्षीय नाथों दास के रूप में की गयी है. बताया गया कि घायल का इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गयी.
गढ़पुरा. गढ़पुरा-मंझौल पथ के सरहचिया के समीप सड़क हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान गढ़बरकुरबा निवासी लगभग 70 वर्षीय नाथों दास के रूप में की गयी है. बताया गया कि घायल का इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि नाथों दास अपने घर से गढ़पुरा चौक की तरफ जा रहे थे इस बीच सरहचिया के समीप पीछे से आकर एक बाइक सवार पीछे से ठोकर मार दिया. इस दौरान नाथों दास गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया जहां इलाज के दौरान नाथो दास ने दम तोड़ दिया. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा जिस तरह का आवेदन दिया जायेगा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
