खेलो इंडिया के बिहार उत्कृष्टता केंद्र भारोत्तोलन के लिए बेगूसराय के आठ खिलाड़ी चयनित

खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार में कई खेलों के उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं, जिनमें भारोत्तोलन खेल को लेकर 23 और 24 अप्रैल को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में ट्रायल लिया गया था

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:49 PM

बेगूसराय. खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार में कई खेलों के उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं, जिनमें भारोत्तोलन खेल को लेकर 23 और 24 अप्रैल को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में ट्रायल लिया गया था, जिसमे पूरे बिहार से लगभग 170 एथलीटों ने भाग लिया. सेलेक्शन ट्रायल का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित हो गया. 60 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन हुआ और इस 60 खिलाड़ियों में आठ खिलाड़ी बेगूसराय जिले से चयनित हुए. जिनमें तीन लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं. चयनित खिलाड़ियों के नाम शिवम कुमार (61 केजी वर्ग), सुंदरम कुमार (67 केजी वर्ग) एवं उज्जवल कुमार ( 109 केजी वर्ग) है, जबकि चयनित महिला खिलाड़ियों में सिद्धि कुमारी (45 केजी वर्ग) , खुशी जयसवाल (45 केजी वर्ग) , सरिता कुमारी (55 केजी वर्ग), खुशबू कुमारी (71 केजी वर्ग) और शालिनी कुमारी (71 केजी वर्ग) शामिल हैं. पूरी चयन प्रक्रिया बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक वरिष्ठ आइपीएस शंकरन साहब और बिहार भारोत्तोलन के नवनियुक्त मुख्य कोच द्रोणाचार्य हंसा शर्मा के नेत्रत्व में पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में अयोजित हुआ. चयनित खिलाड़ियों को ना केवल द्रोणाचार्य हंसा शर्मा के नेत्रत्व में प्रशिक्षण दिया जायेगा, बल्की उनके रहने और भोजन की व्यवस्था और व्यय भी सरकार के द्वारा की जायेगी. जिले से चुने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकमनाएं देते हुए बेगुसराय जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रजनीश भास्कर ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है कि वो द्रोणाचार्य अवार्डी हंसा शर्मा से ट्रेनिंग लेकर अपने आप को एक इंटरनेशनल लेवल का एथलीट बना पायेंगे. भास्कर ने बिहार के खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी और बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सीनियर आईपीएस शंकरन साहब की भूरी भूरी प्रंशसा की. कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ियों का जलवा केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम सभी देखें. बिहार बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, दिनकर भारद्वाज, मुन्ना मुखिया, अनुपमा सिंह, गौरव कुमार, सचिव भूपति गौतम कोषाध्यक्ष अधिवक्ता हेमंत कुमार, अभिषेक कुमार, रोहन कुमार, राजीव कुमार आदि ने सभी चयनित एथलीटों को बधाई और शुभकामनायें दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version