डीआरएम ने बरौनी जंक्शन का किया निरीक्षण
पूर्व मध्य रेल सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे अपने विशेष सैलून से आला अधिकारियों के साथ बरौनी जंक्शन अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार चार नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे.
बरौनी. पूर्व मध्य रेल सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे अपने विशेष सैलून से आला अधिकारियों के साथ बरौनी जंक्शन अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार चार नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान पूरे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव के नेतृत्व में सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था था. डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद अपने विशेष सैलून से उत्क्रमित सबसे पहले एसएस कार्यालय पहुंचे. और उपस्थित रेल पदाधिकारी से स्टेशन सुविधा व्यवस्था को लेकर बात किया. उसके बाद डीआरएम पदाधिकारियों के साथ संयुक्त लाॅबी लोको पायलट और गार्ड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लोको पायलट को होने वाली समस्या और ट्रेन मेंटनेंस, गाड़ी सेंटिग और ट्रेनों का ससमय परिचालन पर लगभग तीस मिनट विशेष चर्चा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उसके बाद डीआरएम उप स्टेशन निरीक्षक कार्यालय, रनिंग कर्मचारी विश्रामालय, गाड़ी परीक्षक कार्यालय और गाड़ी लिपीक कार्यालय, पुस्तकालय, वाशिंगपीट, रनिंग रूम के साफ सफाई एवं उक्त सभी कार्यालय में रहकर कार्य करने वाले कर्मी के दैनिक गतिविधि का जायजा लिया और विशेष निर्देश दिये. वहीं उन्होंने आरपीएफ बैरक, वीआईपी डोरमैट्री रूम के साफ सफाई और रख रखाव का निरीक्षण किया. इस दौरान लोको पायलट, गार्ड या अन्य कर्मी के लिए बने लाॅकर के रख रखाव और मेंटनेंस के बारे में भी स्थानीय अधिकारी को डीआरएम ने निर्देशित किया. मौके पर डीसीएम अमृतेश कुमार, रेल पदाधिकारी पवन नाग, डीसीआई आमीर शाह, बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव, रामनिरंजन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
फेस टू फेस ऑनलाइन पूछताछ व खान-पान स्टाॅल का डीआरएम ने किया निरीक्षण
डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद ने बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर स्थित फेस टू फेस ऑनलाइन पूछताछ केंद्र पर खूद ट्रेन की इंक्वायरी करते देखे गये और खराब आवाज के कारण बार बार ट्रेन संबंधित जानकारी लेने के बाद सही उत्तर नहीं मिलने पर उपस्थित पदाधिकारी को उक्त संयंत्र को पूरी तरह दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान डीआरएम ने कहा न पूछे जाने वाले का सवाल सही ढंग से मुख्य पूछताछ केंद्र पर तैनात कर्मी मनीष कुमार के पास जा रहा है और न ही जबाब देने वाले का आवाज इन्क्वायरी करने वाले के पास आ रहा है. सावन मेला को देखते हुए डीआरएम सोनपुर का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वहीं डीआरएम ने प्लेटफार्म तीन चार पर स्थित खाना-पान स्टाॅल का बारीकी से निरीक्षण किया और स्टाॅल चलाने वाले कर्मी को साफ सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण पोष्टिक आहार पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान कई जगह प्लेटफार्म पर गंदगी देख डीआरएम काफी गुस्से में दिखे और अविलंब सफाई का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया.बगैर अनुमति रेल परिसर में कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
बरौनी स्टेशन एवं आसपास रेल परिसर की साफ सफाई पर रेल विभाग का 24 माह में 2 कोरड़ 69 लाख रूपया का है खर्च. इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 11 लाख 20 हजार रूपया प्रतिमाह साफ सफाई पर खर्च होता है. इसके बावजूद अगर रेल परिसर में कचरा है और उचित साफ सफाई नहीं हो रही तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. डीआरएम ने बरौनी स्टेशन के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं इस दौरान उन्हों ट्रेक साफ सफाई एवं रख रखाव का भी जायजा लिया. स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार के पास पानी जमाव को देख उपस्थित पदाधिकारी को निकासी की व्यवस्था को निर्देशित किया और डीसीआई आमीर शाह को बरौनी रेलवे मार्केट को स्टेशन की तरह बढ़ाने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिये. वहीं बरौनी स्वास्थ्य केंद्र की चाहरदीवारी नीचे से तोड़कर कर सिविल एरिया के गंदा पानी का बहाव को लेकर नाला पाइप बिछाये जाने की शिकायत पर डीआरएम ने स्थानीय पदाधिकारी को ऐसा करने वाले लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्यवाई करने और उक्त स्थल को जैसा था वैसा स्थिति में करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा बगैर अनुमति रेल परिसर में किसी प्रकार का छेड़छार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी. रेल प्रशासन रेल परिसर की सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था से किसी प्रकार समझौता नहीं करेगी. इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने रेल परिसर कचरा प्रबंधन के लिए बरौनी स्टेशन से पूरब वाले जगह का इस्तेमाल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
