वरिष्ठ समाजवादी नेता रामजीवन सिंह के पुत्र डॉ राजीव नयन जनसुराज में हुए शामिल

बिहार के बड़े समाजवादी नेताओं में शुमार रहे रामजीवन सिंह ने जनसुराज को अपना समर्थन दिया है. उनके पुत्र डॉ राजीव नयन को शुक्रवार को बेगूसराय में उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जनसुराज में शामिल कराया.

By MANISH KUMAR | August 29, 2025 9:42 PM

बेगूसराय. बिहार के बड़े समाजवादी नेताओं में शुमार रहे रामजीवन सिंह ने जनसुराज को अपना समर्थन दिया है. उनके पुत्र डॉ राजीव नयन को शुक्रवार को बेगूसराय में उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जनसुराज में शामिल कराया. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि रामजीवन सिंह उन कुछ लोगों में हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर वो सक्रिय होते तो राजनीति की दिशा कुछ और होती. उन्होंने अब जनसुराज को अपना आशीर्वाद दिया है और अपने पुत्र को पार्टी के कार्यों में शामिल होने की आज्ञा दी है. इसके लिए इनका आभार प्रकट करता हूं. बता दें कि रामजीवन सिंह का करीब 50 साल लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. वह पांच बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर समेत बिहार की कई सरकारों में मंत्री रहे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे. साल 2009 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया. वहीं उनके पुत्र 59 साल के डॉ राजीव नयन बेगूसराय के मंझौल स्थित महेंद्र सावित्री कॉलेज के प्रिंसिपल हैं. इससे पहले 27 सालों तक इसी कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है