तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ता
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ उमेश पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया.
गढ़पुरा. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ उमेश पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया. इसकी शुरुआत शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा से किया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में शामिल बाइक सवार युवाओं ने तिरंगा के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत विभिन्न तरह के गगनचुंबी नारे लगा रहे थे. यह तिरंगा यात्रा गढ़पुरा बाजार होकर गढ़पुरा चौक पहुंची इसके उपरांत दुनही, कोरियामा, कुम्हारसों, सोनमा, मौजीहरिसिंह, बखरी समेत विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. श्री पासवान ने बताया कि भारत माता के वीर सपूत के याद में हम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिनके बदौलत आज हमलोग चैन की सांस लेते हैं, जिसने भारत को आजाद दिलाने में अपनी जान की बाजी लगा दी उन भारत मां के सच्चे सपूत के याद में आज इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की टोली तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
