तेघड़ा के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार की देर रात तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा में आयोजित ऐतिहासिक देश स्तर पर प्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का निरीक्षण किया.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:22 PM

तेघड़ा. डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार की देर रात तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा में आयोजित ऐतिहासिक देश स्तर पर प्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देर रात कई पूजा पंडाल में पूजा अर्चना किये और लोगों को संबोधित करते हुए कहा तेघड़ा यह श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला मथुरा वृंदावन के बाद देश स्तर पर विख्यात है. मेला की भव्य सजावट, बड़े बड़े तोरण द्वार और पंडाल के साथ कृष्ण प्रतिमा झांकी अपने आप में अद्भुत है. उन्हों मेला के दौरान मेला देखने घुमने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था को लेकर उपस्थित पदाधिकारी और आयोजन समिति सदस्य को दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने भीड़ नियंत्रण, विधि-व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने पीने के पानी और शौचालय की साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजकों और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मेले की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने आयोजकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी किया. डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सतर्क रहें. उन्होंने विभिन्न पंडालों का भी भ्रमण किया और तैनात पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया. बताते चलें की तेघड़ा के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के नेतृत्व और निर्देश पर लगातार मेला व्यवस्था पर निगरानी की जा रही है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ रामकृष्ण, चैयरमैन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, समाजसेवी प्रमोद कुमार सहित विभिन्न पूजा पंडाल आयोजन समिति के सदस्य और सुरक्षाबल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है