डीएम ने चुनाव के लिए गठित कोषांगों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने बिहार विधान सभा चुनाव- 2025 के गठित सभी कोषांगों का निरीक्षण किया.
बेगूसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने बिहार विधान सभा चुनाव- 2025 के गठित सभी कोषांगों का निरीक्षण किया. डीएम ने कारगिल विजय भवन, विकास भवन में चल रहे कोषांग एसएसटी एंड एफएस प्रबंधन कोषांग, सीसीएस एंड आईटी एप्लीकेशन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग सहित अन्य कोषांगों का निरीक्षण किया गया. इसके बाद डीएम ने राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय में चल रहे व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, लेखादल कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की. जिला भविष्य निधि कार्यालय में चल रहे पोस्ट बैलेट पेपर प्रिटिंग एवं फैसिलिटेशन कोषांग का भी डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया. इसके अलावे भी जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्योलयों का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा कार्यालयों में गंदगी देखकर संबंधित पदाधिकारियों पर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. इसके साथ ही कार्यालयों में बिजली के तारों की समुचित व्यवस्था नहीं देख अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं, साथ ही सभी कोषांग में पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता अजय यादव, डीडीसी प्रवीण कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
