Begusarai News : डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिया निर्देश

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 22, 2025 9:53 PM

बेगूसराय. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने आइसीयू में शीघ्र रंग-रोगन कराये जाने के साथ-साथ समुचित प्रकाश व्यवस्था और बेहतर उपचार सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अस्पताल परिसर में जहां-तहां लगे जेनसेट और बिखरे हुए बिजली तार को सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया, ताकि सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके. जिलाधिकारी ने अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित अनुपयोगी भवन को हटाकर परिसर के सौंदर्यीकरण की कार्रवाई करने को कहा. साथ ही नये निर्मित भवन के प्रभावी उपयोग के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने ओपीडी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि मरीजों को समयबद्ध और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. सदर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये निर्देशों का शीघ्र और प्रभावी अनुपालन करने को कहा, ताकि आम नागरिकों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें. जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और उपचार की गुणवत्ता प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुधार कार्य त्वरित रूप से संपन्न कराये जाएं और अस्पताल में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाये. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों में सक्रिय भागीदारी और तत्परता देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है