वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीएम ने अधिकारियों व कर्मियों को दिये निर्देश
विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया.
मटिहानी. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें मटिहानी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सदय कुमार ,मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी ,सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. जिला पदाधिकारी में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को एवं सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस विद्यालय में बूथ है उस बूथ पर बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था,चापाकल की व्यवस्था,रैंपिंग,साफ सफाई,टेबल ,कुर्सी एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होनी चाहिए. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सदय कुमार ,सेक्टर पदाधिकारी चंद्रकांत हरिकांत, पंकज कुमार राय,राजीव कुमार सुरेंद्र कुमार पासवान, रामप्रवेश पासवान, राजकुमार सिंह ,अभय कुमार,सुबोध कुमार, संजीव कुमार,पूर्व बीआरपी कृष्णदेव पासवान ,मनोज कुमार ,अमर कुमार सिन्हा ,प्रधानाध्यापकअनिल पटेल,भगवान राय,रवि शंकर कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता,पीयूष कुमार नटवर कुमार, सहित अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
