जदयू की बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा

शहर के पावर हाउस चौक स्थित महानगर कार्यालय में जदयू की बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | July 20, 2025 9:49 PM

बेगूसराय. शहर के पावर हाउस चौक स्थित महानगर कार्यालय में जदयू की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश उत्थान हेतु कार्यों की जानकारी दिया. मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये सात निश्चय योजना, कौशल विकास योजना,बिहार स्टेट यूथ कमीशन की स्थापना, शिक्षक भर्ती, युवाओं को नौकरी व रोजगार, 125 यूनिट मुफ्त बिजली सहित अञन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से इसे घर-घर तक लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी. इस मौके पर प्रदेश महासचिव से महानगर प्रवक्ता कुन्दन कुमार पिंटू ,उपाध्यक्ष अजय पासवान, महासचिव त्रिलोकी सिंह, प्रदेश युवा महासचिव दीपक कुमार मुन्ना , महानगर युवा अध्यक्ष राजकुमार जी,वार्ड अध्यक्ष बबलू पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है