बालिकाओं के सर्वांगीण विकास व समान अधिकार पर हुई चर्चा

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्पणा कुमारी की अगुवाई में आदर्श मध्य विद्यालय मोहब्बा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | October 11, 2025 9:56 PM

डंडारी. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्पणा कुमारी की अगुवाई में आदर्श मध्य विद्यालय मोहब्बा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, सुरक्षा एवं समान अधिकार पर चर्चा की गई. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को मताधिकार के महत्व, बालिका शिक्षा के अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक भी किया उन्होंने कहा कि बालिकाओं को समाज में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए और प्रत्येक बालिका को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना आवश्यक है. कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत, कविता और नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. शिक्षकों ने भी बालिकाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित कई अभिभावक मौजूद थे. अंत में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्पणा कुमारी ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य हैं, उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाना ही वास्तविक विकास का आधार है. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद, शिक्षक सुमंत कुमार सुमन, शत्रुध्न, राजन की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है