आपदा प्रबंधन विभाग ने शुरू किया बच्चों का तैराकी प्रशिक्षण
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार का सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का तैराकी प्रशिक्षण शुरू हुआ.
साहेबपुरकमाल. आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार का सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का तैराकी प्रशिक्षण शुरू हुआ. तैराकी प्रशिक्षण के लिए अंचल द्वारा चयनित स्थल रेलवे कटिंग साहेबपुर कमाल में प्रशिक्षित पांच मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अजित कुमार ने बताया है कि बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतिवर्ष डूबने वाले का सरकार द्वारा सर्वे कराया गया गया. जिसमें अधिकांश 06 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या पाया गया. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग ने डूबने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए उक्त आयु वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया है.निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में कुल 360 बच्चों का तैराकी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है. जिसे 30 -30 के बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रतिदिन दो बैच का प्रशिक्षण चल रहा है. यह कार्यक्रम 22 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा. प्रशिक्षक ने बताया कि तैराकी प्रशिक्षण के क्रम में न सिर्फ तैरने की बल्कि बाढ़ के समय दूसरों को भी कैसे सहायता की जाय इसकी भी जानकारी दी जा रही है. वहीं सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण प्रशिक्षकों को कई तरह की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से पानी मे बनाये गये घेरा को लोगों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है जिससे प्रशिक्षण में असुविधा हो रही है. प्रशिक्षकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने का निर्देश के बावजूद अभी तक ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध नहीं हो पाया है. पुलिस विभाग से कम से कम एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की मांग को भी पूरा नहीं किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तैराकों को प्रमाण पत्र और टी शर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी नहीं हो पायी है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर अजित कुमार रवि कुमार, संजीव कुमार, भवेश कुमार और विकास कुमार को तैराकी प्रशिक्षण के लिए द्वारा तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
