जनता दरबार में डीआइजी ने सुनी लोगों की समस्या

कार्यालय कक्ष में डीआइजी आशीष भारती में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान कुल पांच फरियादियों की फरियाद सुनी.

By MANISH KUMAR | September 11, 2025 8:44 PM

बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में डीआइजी आशीष भारती में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान कुल पांच फरियादियों की फरियाद सुनी. एक-एक फरियादियों की फरियाद सुनते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को मामलों के निष्पादन के लिये निर्देशित किया. इस मौके पर डीआइजी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिये सभी पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है