सड़क का निर्माण करने की मांग को लेकर दिया धरना

प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव के वार्ड संख्या 9 में पहले नाला निर्माण हो उसके बाद सड़क बने. इसको लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप महतो के नेतृत्व में धरना दिया गया.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:38 PM

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव के वार्ड संख्या 9 में पहले नाला निर्माण हो उसके बाद सड़क बने. इसको लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप महतो के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस संबंध में पूर्व जिप सदस्य दिलीप महतो ने बताया कि उन्हें सड़क निर्माण कार्य से कोई विरोध नहीं है. लेकिन सड़क तो पहले से ही बनी हुई है लेकिन जल निकासी के लिए नाला का निर्माण अति आवश्यक है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नाला निर्माण को लेकर उनके द्वारा उपविकास आयुक्त, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, 20 सूत्री अध्यक्ष विजय तांती, प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडारी आदि से संपर्क स्थापित कर नाला निर्माण को लेकर पहल किया गया और आश्वासन भी मिला. लेकिन अचानक सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इसको लेकर धरना दिया गया है. वहीं पंचायत की मुखिया संजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामउदगार महतो आदि ने कहा कि दुर्गा पूजा आने वाला है. सड़क काफी टूटी-फूटी है. लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. जिस स्थान पर नाला निर्माण की बात हो रही है वहां सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. केवल एक परिवार के द्वारा विरोध किया जा रहा है. मुखिया ने यह भी कहा कि फिलहाल सड़क निर्माण कार्य को रोकना गलत है. जो जनता को परेशान करने वाली बात है. वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि नाला भी बने लेकिन अभी सड़क निर्माण का इस्टीमेट बना हुआ है. इसलिए सड़क निर्माण का कार्य चालू रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है