नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल जी… के मधुर कीर्तन पर झूमते रहे श्रद्धालु

तेतरी-डंडारी स्थित श्रीजगन्नाथ मठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिला.

By AMLESH PRASAD | August 18, 2025 8:20 PM

डंडारी. तेतरी-डंडारी स्थित श्रीजगन्नाथ मठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिला. इस अवसर पर समारोह का संचालन कर रहे मठ संचालक परिणय प्रियदर्शी व मठाधिकारी श्रीनित्यरमण दास जी महाराज ने कहा कि जहां मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ वहीं गोकुल-वृंदावन में उनका बचपन बीता. श्रीकृष्ण द्वारका के राजा बने. वहीं धार्मिक मान्यता है कि श्रीजगन्नाथ पुरी में श्रीकृष्ण जी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए श्रीजगन्नाथ मठ में भी आध्यात्मिक उल्लास, पारंपरिक रीति – रिवाज और विशेष पूजा विधियों से जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. वहीं दूसरे दिन नंद उत्सव भी मनाया गया. श्री वृंदावनधाम की मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की प्रसन्नता और बधाई के लिए नन्द उत्सव मनाया गया. इस दौरान श्रीजगन्नाथ मठ शंख, घंटी और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुंजायमान होता रहा. भगवान श्रीकृष्ण को झूले में झुलाया गया. उन्हें 56 भोग अर्पित किये गये. इस अवसर पर गायक मंडली द्वारा नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…का सुमधुर संकीर्तन से श्रद्धालु आनंदित होते रहे. मौके पर उपस्थित मठ संचालक परिणय प्रियदर्शी एवं मठाधिकारी श्रीनित्यरमण दास जी महाराज ने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि हम सभी भगवान श्रीकृष्ण को साक्षात अपने ह्रदय में धारण करें और अपने जीवन को भक्ति और आदर्शों को आत्मसात करते हुए जिएं. यही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उच्च तरीका है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों के बीच खिलौने, मिठाई और टाॅफी भी बांटे गये. भंडारे का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य झून्ना प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर बिहार भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, मधुमति सिंह, सुधीर कुमार सिंह, पूर्व सरपंच राजाराम यादव, महंथ रामविराज सिंह, संजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है