बैठक में मनरेगा के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी

प्रखंड के डफरपुर पंचायत भवन छतौना में प्रदान एवं मनरेगा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | September 3, 2025 9:36 PM

नावकोठी. प्रखंड के डफरपुर पंचायत भवन छतौना में प्रदान एवं मनरेगा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. प्रदान संस्था के एसएमएस शिवचन्द्र कुमार ने किसानों को मनरेगा योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसान मनरेगा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आजीविका को समृद्ध कर सकते हैं. पीआरएस शुभम कुमार ने किसानों को पौधारोपण की प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने पौधा लगाने की तकनीक, उसकी देखभाल एवं संरक्षण पर चर्चा की, ताकि किसान हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकें. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को मनरेगा योजनाओं से जोड़ना तथा पौधारोपण को बढ़ावा देकर आजीविका संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है