मेला उद्घाटन समारोह में वक्ताओं नें भगवान श्री कृष्ण के जीवन को अनुकरणीय बताया
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जज करुणा निधि प्रसाद आर्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हम सबके पूज्य हैं.
By AMLESH PRASAD |
August 18, 2025 8:18 PM
...
चेरियाबरियारपुर. श्रीकृष्ण पूजा विकास समिति विश्वकर्मा चौक द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का रविवार को आइजी विकास वैभव, डीएलएसए के जज करुणा निधि प्रसाद आर्य एवं जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह ने की. एवं मंच संचालन प्रो गौतम कुमार और पंकज शिशु ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जज करुणा निधि प्रसाद आर्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हम सबके पूज्य हैं. और प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जीवन से हमें हर दुखों एवं कष्टों का सामना करने की शक्ति मिलती है. आईजी विकास वैभव ने कहा कि जब भी लोग दुविधा में होते हैं तो भगवान ही उनके द्वंद का समाधान करते हैं. उन्होंने महाभारत के द्रौपदी स्वयंवर और अर्जुन युधिष्ठिर संवाद के उद्धरण से इसे समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण नें कहा है कि यदि किसी द्वंद का समाधान न हो तो श्रुति एवं स्मृति की ओर जाने की जरूरत है. यदि श्रुति एवं स्मृति भी समाधान न दे तो महापुरुष के आचरण में ढूंढना चाहिए. यहां भी समाधान न मिले तो अपने शुद्ध अन्तर मन में उनका समाधान ढूंढना चाहिए. विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ मृत्युंजय नें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को सम्पूर्ण बताया. कहा कि हर माता उनके पुत्र, प्रत्येक युवा उनके जैसा मित्र और पथप्रदर्शक चाहता है. उनके ज्ञान गीता जैसा ग्रंथ बन जाता है. कार्यक्रम के आरंभ में आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर बाजार मेला संघ के पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नें किया. उन्होंने लोगों को खास कर युवाओं से सनातन धर्म की रक्षा और उत्थान के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने जरूरत पड़ने पर ओम शांति से ओम क्रांति के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा. सांसद नें लोगों से आगामी 22 अगस्त को सिमरिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है