Begusarai News : खोदावंदपुर में किराना दुकानदार से तीन लाख की रंगदारी की मांग
खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब छोटे दुकानदार भी उनके निशाने पर आ गये हैं.
खोदावंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब छोटे दुकानदार भी उनके निशाने पर आ गये हैं. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 निवासी स्व. कमलेश्वरी चौधरी के पुत्र अरुण कुमार से बदमाशों ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. लगातार फोन कर न केवल रंगदारी की मांग की जा रही है, बल्कि नहीं देने पर दुकानदार और उसके पुत्र को जबरन उठाकर ले जाने एवं हत्या करने की धमकी भी दी जा रही है. इस सनसनीखेज मामले से पूरा परिवार भयभीत है. पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार ने खोदावंदपुर थाने में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से उनके मोबाइल नंबर 8825174266 पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल नंबर 8603024356 से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. पीड़ित ने बताया कि वह एक छोटी सी किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, लेकिन इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार घर में बंद रहने को मजबूर है. यहां तक कि डर के कारण उन्होंने अपने पुत्र को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 81/025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. वहीं, एसपी मनीष ने मामले को गंभीर मानते हुए पीड़ित दुकानदार की सुरक्षा के लिए एक पुलिस जवान की तैनाती कर दी है. फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस तरह की आपराधिक घटनाओं से चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
