कम तौल को लेकर उपभोक्ताओं से हुए विवाद के बाद डीलर का लाइसेंस रद्द
जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ कम तौलने को लेकर हुए विवाद के बाद लाइसेंस रद्द कर दिए जाने का मामला सामने आया है.
चेरियाबरियारपुर. जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ कम तौलने को लेकर हुए विवाद के बाद लाइसेंस रद्द कर दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है उक्त कार्रवाई क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश पासवान पर हुई है. सूत्रों की मानें तो लोगों के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा जांच की गई थी. तथा जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अर्मयादित व्यवहार करने की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि जब लोगों की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन जांच के लिए पहुंची. तो लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. तथा अनाज कम तौलकर उपभोक्ताओं को देने की बात कही गई. साथ ही विरोध करने पर उक्त डीलर के द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग कर भगा दिया जाता था. इसके जांच पदाधिकारी के द्वारा वरीय पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा गया. जांच प्रतिवेदन से क्षुब्द होकर वरीय पदाधिकारी के द्वारा उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. वहीं सूत्र बताते हैं कि लाइसेंस रद्द होने से आहत डीलर के द्वारा शिकायत करने वालों पर एससी-एसटी एक्ट में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. जिससे डीलर के प्रति स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. जबकि धमकी के बाद शिकायत कर्ता गांव छोड़कर फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
