डंडारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में निर्माणाधीन पीएचसी भवन के सामने स्थित बगीचे में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

By MANISH KUMAR | August 16, 2025 10:03 PM

डंडारी. थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में निर्माणाधीन पीएचसी भवन के सामने स्थित बगीचे में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की पहचान तेतरी गांव निवासी दिलीप सहनी के 21 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. परिवार के सदस्यों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि मृतक बिट्टू कुमार शुक्रवार की शाम को बाइक लेकर घर से निकला था. रात में अपने साथियों के साथ एक बर्थ पार्टी में भी शामिल हुआ था. घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा. दस बजे रात के आसपास उसकी बात भाई से भी हुई थी. उसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला. वहीं, स्थानीय पुलिस भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है.

आसपास के लोगों से पूछताछ जारी

थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही लोगों से पूछताछ भी कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बिट्टू कुमार बंगलौर में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह घर आया हुआ था. मृतक के पिता पीएचसी तेतरी डंडारी के निर्माणाधीन भवन के सामने स्थित बगीचे में चाय की दुकान चलाते हैं. उसी चाय की दुकान से कुछ ही दूरी पर मृतक का शव पेड़ लटका हुआ मिला.

शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

मृतक बिट्टू कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ देख परिजनों में कोहरम मच गया. पिता दिलीप सहनी, माता हीरा देवी, भाई अभिनाश, राजा, राहुल सहित बहन का रो – रोकर बुरा हाल है. मृतक बिट्ट चाचा भाइयों में तीसरे स्थान पर था. जो अविवाहित था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सभी ऐंग्लस से पुलिस जांच में जुटी ही. हत्या है या आत्महत्या इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है