बलिया में कट्टा व पांच कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

By MANISH KUMAR | September 28, 2025 9:58 PM

बलिया. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नगर परिषद क्षेत्र के जानीपुर नवटोलिया में हथियार लिये हुये है. जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार जानीपुर नवटोलिया गांव पहुंचा. जहां पुलिस की गाड़ी देखकर तीन लोग भागने लगे. जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में छोटी बलिया निवासी मो कोरैश के पुत्र मो बिलाल के रूप में पहचान की गयी. जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया गया. हथियार के साथ पकड़े व्यक्ति पर आर्मस एक्ट के तहत कांड संख्या 411/25 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है