महिला वोटरों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए करें जागरूक : एसडीओ
तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.
तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि, बीडीओ सहित अन्य संबंधित विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ राकेश कुमार ने कहा अद्यतन निर्वाचक सूची के अनुसार तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,12,781 मतदाता हैं. जिनमें 1,64,389 पुरुष, 1,48,383 महिलाएं तथा 09 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं. मतदाता सूची से वंचित रह गए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. विशेष रूप से महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है कि उनके घर-घर जाकर प्रोत्साहन करें. विद्यालयों, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाली 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की छात्राओं को भी मतदाता सूची में नामित करने हेतु जागरूक किया जा रहा. जिससे युवा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही. बैठक में एसडीओ तेघड़ा ने यह स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है, वे प्रपत्र 8 के माध्यम से आवेदन कर पुनः कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कई मतदाता भ्रमवश प्रपत्र 6 भर देते हैं, जो नियम के विरुद्ध है और इससे डेटा गड़बड़ी की संभावना रहती है. वहीं एसडीओ ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने पार्टी स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं. विशेष रूप से उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी अपने बीएलए को सक्रिय करें, जो बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर मतदाता सूची अद्यतन कार्य की समीक्षा करें.
नवविवाहित मतदाताओं पर विशेष फोकस
एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा कि नवविवाहित महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि उनका नाम नए पते पर समय रहते दर्ज हो सके. इसको लेकर बीएलओ को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया है कि घर-घर जाकर इस दिशा में कार्य करें. बैठक में सीपीआई प्रतिनिधि दिनेश सिंह ने कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने की समस्या उठाई. इस पर एसडीओ ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. राजनीतिक दलों से यह भी अपेक्षा की गई कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति, सौहार्द और सहयोग की भावना बनाए रखेंगे तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे. निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि सभी दल आचार संहिता का पालन करें और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से बचें. बैठक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था का दिशा निर्देश दिया है. वहीं एसडीओ ने कहा हर बार जब एक नागरिक मतदान करता है, वह न केवल अपने अधिकार का प्रयोग करता है, बल्कि एक मजबूत और उत्तरदायी शासन की नींव रखता है. लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक भरोसा है. उस आम मतदाता पर, जो हर बार बिना किसी भेदभाव के देश की दिशा तय करता है. तेघड़ा अनुमंडल के प्रत्येक मतदाता से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे इस दायित्व को न सिर्फ समझें, बल्कि इसे निभाएं भी. विशेषकर हमारी माताएं, बहनें और बेटियां आपकी भागीदारी लोकतंत्र को सशक्त और संतुलित बनाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
