माकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सीताराम येचुरी का प्रथम स्मृति दिवस

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटी की ओर से पार्टी के भूतपूर्व महासचिव कॉ सीताराम येचुरी के निधन के बाद प्रथम स्मृति दिवस स्थानीय पावर हाउस रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा बेगूसराय के सभागार में मनाया गया.

By MANISH KUMAR | September 12, 2025 9:49 PM

बेगूसराय. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटी की ओर से पार्टी के भूतपूर्व महासचिव कॉ सीताराम येचुरी के निधन के बाद प्रथम स्मृति दिवस स्थानीय पावर हाउस रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा बेगूसराय के सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी राज्य कमिटी सदस्य कॉ सुरेश यादव व कुमार विनीताभ ने संचालन किया. पार्टी जिला कमिटी सदस्य कॉ अभिनन्दन झा ने अपने जनवादी गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी जिला सचिव कॉ रत्नेश झा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि कॉ सीताराम येचुरी अपने समय के सबसे अधिक जीनियस राजनेता थे. उन्होंने समाज-सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया. पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कॉ येचुरी के साथ अपने राजनीतिक और सांगठनिक सरोकारों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में सांप्रदायिक विभाजनकारी ताकतें सरकार के संरक्षण में सक्रिय हैं. जनवादी लेखक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक कुंदन ने सांप्रदायिकता को देश के लिए नासूर बताया और कहा कि सीताराम येचुरी सरकार बनाने की बजाय देश बनाने में विश्वास करते थे. पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य कॉ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि आज गरीब जनता सरकार की पूंजीपरस्त नीतियों की मार से तबाह है. जिला पहले सूखा और अब बाढ़ से त्रस्त है. सरकार के प्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं के हल करने में रुचि नहीं है. जनता के हर सवाल पर संघर्ष करते हुए ही पार्टी का विकास संभव है और इसी रास्ते कॉ येचुरी के अरमानों को मंज़िल तक पहुंचाया जा सकता है. सीटू के राज्य सचिव आरएसराय, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला-अध्यक्ष राम विलास सिंह, दलित शोषण मुक्ति मंच के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉ सूर्य नारायण रजक, एसएफआई के राज्य के कार्यकारी सचिव देवदत्त वर्मा, युवा नेता अजय कुमार, प्रमोद साह, सुरेश पासवान, जय गणेश चौरसिया, रामशंकर यादव, रानी सिंह समेत अन्य पार्टी नेताओं और समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है