बाढ़पीडितों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
दियारा इलाके के पांच पंचायतों में बाढ़पीडितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया.
बछवाड़ा. दियारा इलाके के पांच पंचायतों में बाढ़पीडितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी व संचालन राम स्वार्थ साह ने किया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा इस आपदा में बछवाड़ा के साथ भेदभाव किया जा रहा है. बछवाड़ा में भारत सरकार के मंत्री है और बिहार सरकार के मंत्री है. यहां डबल इंजन की सरकार है बछवाड़ा में डबल तेजी से काम होनी चाहिए लेकिन ये इंजन उल्टा चल रहा है. पहले बाढ़ पीड़ित लोग थाली में खाते थे अब पत्तल पर खा रहे है. पहले सुबह में सत्तू मिलता था आज पानी पर भी आफत है. उन्होंने कहा कि दियारे में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को प्रशासन द्वारा पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लगभग आधा दर्जन लोगों की जानें पानी में डूबने से हो चुकी है. जिसकी मुआवजा देने में भी जिला प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है. जबकि मटिहानी में डूबने वाले लोगों को मात्र चार घंटे के भीतर मुआवजा राशि दे दिया जाता है. उन्होंने कहा वर्तमान विधायक जो अभी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं उनके द्वारा सिर्फ बड़ी- बड़ी घोषणाएं किया गया लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखाई दिया. विधायक सुरेंद्र मेहता द्वारा एक दिन भी पानी के अंदर फंसे हुए लोगों से मुलाकात नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए जीआर की राशि को बढ़ाकर बीस हजार करने,जीआर सूची में छूटे हुए बाढ़ पीड़ित के नाम को सूचीबद्ध करने,राहत कैंप में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को सुधार करने सहित अपने अन्य महत्वपूर्ण मांगों के बारे में प्रखंड प्रशासन को अवगत कराते हुए अतिशीघ्र समुचित व्यवस्था एवं लूट खसोट बंद करने का मांग किया. धरना-प्रदर्शन को राजाराम चौरसिया, मनोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा,रामजुगुत राय, गोधना के सरपंच नीरज कुमार,पूर्व मुखिया सीताराम यादव, मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी, मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो, दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय मुन्ना,प्रशांत मनीष,लालो पासवान,मो युनीस,मो इरशाद, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव,केके राय, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय सहित सैकड़ों लोगों ने धरना को संबोधित किया. धरना-प्रदर्शन के अंत में बछवाड़ा बीडीओ अभिषेक राज एवं सीओ प्रीतम गौतम के द्वारा स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि आज से राहत शिविर में थाली में खाना खिलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
