सेवानिवृत्त रेलकर्मी के निधन पर जताया शोक
बीहट नगर परिषद के मालती निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी 63 वर्षीय भगवान राय की मौत हो गयी.
बरौनी. बीहट नगर परिषद के मालती निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी 63 वर्षीय भगवान राय की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अचानक वे गिर गये. बाद में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन पर इलाके में शोक की लहर छा गयी. ज्ञात हो कि स्व राय एक मिलनसार सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में जाने जाते थे. उनके निधन पर कांग्रेस नेता मुकेश कुमार गुड्डू, ओमप्रकाश सिंह, सुबोध कुमार, शैलेश राय, अमित राय, पत्रकार विपिन कुमार मिश्र, सेवानिवृत कर्मचारी प्रभंजन झा, पूर्व मुखिया संजीव प्रसाद सिंह,सुनील राय, पांडव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सिमरिया गंगा तट पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
