पिस्तौल के बल पर मारपीट व छिनतई की शिकायत दर्ज
थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में दुकानदार के साथ मारपीट व छिनतई की करने का मामला सामने आया है.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में दुकानदार के साथ मारपीट व छिनतई की करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान निवासी मनोज प्रसाद की पत्नी गगन देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि रसीदपुर के चकदीलार गांव में गरीमा टाइल्स के नाम से दुकान खोल रखे हैं. मैं मंगलवार को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दुकान खोलने के लिए जा रही थी. दुकान के समीप पहुंची ही थी कि एनएच 28 पर पहले से मौजूद कुछ लोग मेरे मोटरसाइकिल को रोक लिया और मोटरसाइकिल छिनने लगा. जब हम पति-पत्नी के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन लिया. वही उक्त लोगों ने मेरा पर्स भी छीन लिया जिसमें सात हजार रूपया था. साथ ही मेरे साथ गाली गलौज करते हुए धक्कम धुक्की करने लगा. हल्ला की आवाज सुनकर आस- पड़ोस के लोग जमा हो गये. वही ग्रामीणों को आते देख उक्त लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
