प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव के अनुसूचित जाति टोला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:04 PM

साहेबपुरकमाल. फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव के अनुसूचित जाति टोला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नंददेव कुमार ने किया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार ने कहा कि भारत का संविधान देश की आत्म है. इसे सुरक्षित रखना हम सभी देश वासियों का मौलिक कर्तव्य है. प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि देश को मजबूत और विकसित बनाने के लिए शिक्षा का मजबूत होना जरूरी बताया. जबकि डॉ भीम राव आंबेडकर बहुजन उत्थान समिति प्रखंड सचिव नन्ददेव कुमार ने कहा कि हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है जो घर परिवार से दूर रहकर दिन रात हमारी सरहदों की रक्षा में लगे रहते हैं. प्रतियोगिता कार्यक्रम में सफल पायल कुमारी,प्रिया कुमारी,रजनी कुमारी, प्रीति कुमारी,निधि कुमारी ,रुचि कुमारी, समीक्षा कुमारी, अर्चना कुमारी, स्वाति कुमारी,अंकित कुमार, दिव्यांशु कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग कुमार को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलाब श्याम फुलमलिक के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता गोपेश कुमार, अमोल रजक, राजीव कुमार दास, शशि भूषण पासवान, फुलो पासवान, राजेंद्र कुमार,सुबोध प्रसाद यादव, विजय दास, लक्ष्मी नारायण दास, नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार,संतोष कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है