पारिवारिक कलह में बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के पीछे स्थित मोहल्ला में एक बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी का फंदा लगाकर किराये के मकान में आत्महत्या कर ली.

By AMLESH PRASAD | August 18, 2025 8:33 PM

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के पीछे स्थित मोहल्ला में एक बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी का फंदा लगाकर किराये के मकान में आत्महत्या कर ली. मृतक शिक्षिका नेहा कुमारी (30 वर्ष) मल्हीपुर दक्षिणी के पीएस सिमरिया में पदस्थापित थी. नेहा बेगूसराय में किराये के मकान में रह रही थी. जबकि पति नीरज कुमार उड़ीसा में प्राइवेट जॉब करता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने फंदे से लटकी लाश को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नेहा प्रत्येक दिन सवेरे उठ जाती थी और समय पर स्कूल जाती थी. आज जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगायी. जिसका कोई उत्तर नहीं मिला तो आसपास के लोग तथा डायल-112 एवं नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद मकान मालिक ने उड़ीसा में रह रहे नेहा के पति से मायके एवं ससुराल वालों का कांटेक्ट नंबर लेकर पुलिस ने ही सभी को फोन किया. दोनों पक्ष से लोग आये, इसके बाद लाश को उतारा गया. बताया जा रहा है कि नेहा का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था. रविवार की शाम करीब 8:30 बजे उसकी पति से फोन पर बहस हो गयी थी. जिसके बाद आज यह घटना सामने आयी है. मृतक की मां सरोजनी देवी ने बताया कि 29 नवंबर 2018 में नेहा की शादी मंसूरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी नीरज कुमार के साथ धूमधाम से की थी. शादी के बाद से ही पति शक करता था. वह परदेस में काम करता था, जबकि बेटी पढ़ाई करके शिक्षिका बन गयी. बीते कार्तिक महीने में पति ने मायके नहीं जाने दिया तो मेरा बेटा और पुतोहू उससे मिलने आया. जिस पर पति ने नेहा की पिटाई कर दी थी. हम लोग भी कभी आते थे तो पिटाई कर देता था. बाद में बीपीएससी की शिक्षिका बनी और बेगूसराय में डेरा लेकर रह रही थी. नीरज मेरी बेटी नेहा के चरित्र पर शक करता था. बच्चा भी नहीं होने दे रहा था. घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के ममेरे भाई उत्पल ने बताया कि करीब साढ़े 11 बजे सूचना में मिली कि नेहा ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंचे तो नेहा के कमरे का गेट बंद था. हम लोगों के आने पर पुलिस द्वारा गेट तोड़ा गया, तो पंखे से दुपट्टा के सहारे लटकी हुई थी. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है