आयुक्त ने की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
कारगिल भवन में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 की समीक्षा की गयी.
बेगूसराय. कारगिल भवन में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 की समीक्षा की गयी. बैठक शुरू होने से पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा शॉल, पुष्प गुच्छ एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने आयुक्त को बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में पिछले दो माह के किये गये कार्यो को अवगत कराया. साथ ही दावा आपत्ति, प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के संबंध में भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के जन-प्रतिनिधियों से एसआइआर के कार्य में उनके सुझावों एवं समस्याओं को सुना. जिसका बारी-बारी से सभी इआरओ एवं एइआरओ को समाधान करने का निर्देश दिया. इसके बाद आयुक्त द्वारा बीएलओ से भी बात की गयी तथा उनके द्वारा बूथ पर कितने मतदाताओं का नाम एएसडी किया गया साथ ही कितने मतदाताओं का प्रपत्र-6,7 एवं 8 लिया गया, इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. मुंगेर आयुक्त ने सभी सभी इआरओ एवं एइआरओ को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में फाइनल मतदाता सूची प्रकाशन में योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे साथ ही किसी भी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी भी मृत मतदाता का नाम फाइनल प्रकाशन में आता है, तो शिकायत प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं 5-6 प्रतिशत से अधिक एएसडी वाले बूथों को टीम बनाकर जांच कराने का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया. इसके साथ ही आयुक्त ने बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में जेंडर रेसियो बढ़ाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी इआरओ एवं एइआरओ को प्रपत्र-6 को न के बराबर रिजेक्ट करने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मतदाता प्रपत्र 6 के साथ दस्तावेज लगाना भूल गये है, तो बीएलओ उनके पास जाकर दस्तावेज का संग्रहण कर आवेदन को फोरवर्ड करेंगे. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्र की संख्या बढ़ने के कारण वोटर पर्ची का ससमय शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को उनका मतदान केन्द्र पता चल सकें. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वोटर पर्ची वितरण होने से विटीआर का प्रतिशत भी बढ़ेगा. आयुक्त महोदय ने 15 दिनों के अंदर सभी पोलिंग स्टेशन पर एएमएफ की सुविधा एवं सीएपीएफ सीएपीएफ के आवासन की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, डीडीसी प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
