महाविद्यालय शिकायत निवारण समिति का हुआ गठन

तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय में महाविद्यालय के शिकायत निवारण समिति के तत्वाधान में शिकायत निवारण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By MANISH KUMAR | September 21, 2025 9:42 PM

बेगूसराय. तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय में महाविद्यालय के शिकायत निवारण समिति के तत्वाधान में शिकायत निवारण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव राज किशोर सिंह, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अगम कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के शिकायत निवारण समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय तारा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. महाविद्यालय के सचिव राज किशोर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके सहयोग के लिए महाविद्यालय शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रशिक्षु को किसी प्रकार की समस्या महाविद्यालय में अगर महसूस होती है तो वह इस समिति के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं. महाविद्यालय की शिकायत निवारण समिति तत्परता से उस शिकायत पर कार्यवाही करेगी. महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय परिवार हर परिस्थिति में आप सभी प्रशिक्षुओं के सहयोग में सदैव तत्पर रहेगी इसका मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. महाविद्यालय शिकायत निवारण समिति के सदस्यों में से प्राध्यापक पप्पू कुमार, अंकित सिंह एवं राम रतन कुमार ने अपने-अपने वक्तव्यों में किन-किन तरह की समस्याओं का शिकायत शिकायत निवारण समिति देखेगी इसके बारे में विस्तार से समझाया. पूरे कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के दोनों वर्षों के प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है