Begusarai News : दो लाख से अधिक महिलाओं तक पहुंचा सीएम का संदेश

बिहार में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम पूरे जिले में जोर-शोर से संचालित हो रहा है. 19 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1008 जीविका ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 19, 2025 10:17 PM

बेगूसराय. बिहार में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम पूरे जिले में जोर-शोर से संचालित हो रहा है. 19 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1008 जीविका ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों के 1885 जीविका ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें से 877 जीविका ग्राम संगठन में यह कार्यक्रम होना बांकी है. संवाद का उद्देश्य-जिले की लगभग 5 लाख जीविका एवं गैर जीविका दीदियों तक पहुंचना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है. इसके साथ स्थानीय स्तर एवं व्यक्तिगत स्तर की समस्याओं को सूचीबद्ध करवाना एवं उसके समाधान की दिशा में कार्य करना है. जिले में अब तक 26 हजार से ज्यादा अपेक्षाओं को महिलाओं ने एप में पंजीकृत करवाया है.

महिलाओं की आवाज को मिला मंच

: महिला संवाद केवल योजनाओं की जानकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को अपनी समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को खुलकर व्यक्त करने का मंच प्रदान कर रहा है. नावकोठी की महिलाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण की मांग उठाई, जबकि वीरपुर की दीदियों ने जीविका समूह से जुड़कर किराना दुकान से शुरुआत कर आत्मनिर्भर बनने की अपनी कहानी साझा की. बलिया की महिलाओं ने स्वरोजगार की मांग की. सदर प्रखंड की महिलाओं ने पिंक बस सेवा तो मटिहानी की महिलाओं ने ऋण की राशि में वृद्धि की मांग की है.

दो लाख 15 हजार से ज्यादा प्रतिभागी ले चुके हैं भाग

कार्यक्रम में कुल 2 लाख 15 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 1 लाख 72 हजार से अधिक जीविका दीदियां, 24 हजार से अधिक गैर जीविका दीदियां एवं 15 हजार से अधिक पुरुषों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क निर्माण और आवास योजना में राशि वृद्धि जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. गढ़पुरा में महिलाओं ने दहेज प्रथा और शराबबंदी जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी आवाज बुलंद की. जिला स्तर पर समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा रहा है, जबकि राज्य स्तरीय मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा रहा है. जिले में अबतक 26 हजार से ज्यादा अपेक्षाओं को संगृहीत कर उसे जिला पदाधिकारी के पास एप के माध्यम से भेजा जा रहा है. जीविका के प्रबंधक संचार राजीव रंजन ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम 17 जून तक आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम महिलाओं में उत्साह का नया संचार कर रहा है. महिलाओं ने नये जोश के साथ सरकार की योजनाओं को लेने एवं योग्य महिलाओं को दिलवाने के लिए कमर कस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है