Begusarai News : कृषि को सुदृढ़ व तकनीकी रूप से सक्षम बनाना सीएम का उद्देश्य : एसडीएम
बिहार में कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक पहल की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित वर्चुअल समारोह के माध्यम से कई महत्वपूर्ण किसानों से संबंधित योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
तेघड़ा. बिहार में कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक पहल की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित वर्चुअल समारोह के माध्यम से कई महत्वपूर्ण किसानों से संबंधित योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास किया. तेघड़ा अनुमंडल के कार्यालय कक्ष से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जहां एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा प्रतिनिधि, किसान सलाहकार और स्थानीय किसान उपस्थित रहे. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों और कृषि के बेहतरी के लिए बिहार के 62 अनुमंडलों में नवनिर्मित कृषि कार्यालय भवनों की आधारशिला रखी. कृषि क्षेत्र में विस्तार एवं बागवानी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने 362 नवचयनित उद्यान पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी एवं पौध संरक्षण से संबंधित सेवाओं को गति मिलेगी. खरीफ सीजन की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही खरीफ महा अभियान 2025 के तहत किसानों को उन्नत बीज, तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एलइडी युक्त प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया. ये वाहन किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, योजनाओं और मौसम संबंधी जानकारी देंगे. डिजिटल क्रांति की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने बिहार कृषि मोबाइल एप का शुभारंभ किया. यह एप किसानों को बीज, उर्वरक, मौसम पूर्वानुमान, बाजार मूल्य, प्रशिक्षण, और सरकारी योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा. तेघड़ा अनुमंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजनाएं वास्तव में कृषि को लाभकारी, टिकाऊ और सुलभ बनायेगी. यह न केवल एक शिलान्यास है, बल्कि किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार का ठोस प्रयास है. कृषि भवनों से लेकर ऐप तक हर पहलु किसानों को सशक्त करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
