बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवारा का हुआ शुभारंभ

महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 जुलाई तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

By MANISH KUMAR | July 2, 2025 9:48 PM

बेगूसराय. महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 जुलाई तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के तहत बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़े का उदघाटन किया गया. कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक ( वित्त ) ए॰पी॰ सिंह ,मुख्य महाप्रबंधक(कोर ग्रुप) राजू माशाहारी, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू (कार्यकारी अध्यक्ष) रजनीश रंजन, आईओओए (सचिव) विनोद कुमार और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई. शपथ दिलाते हुये उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. बरौनी रिफाइनरी भी स्वच्छता के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है. रिफाइनरी के साथ-साथ अपने आसपास के गांवों की स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दे रही है. स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वछता प्रतियोगिताए, जागरूकता अभियान , वृक्षारोपड़, नुक्कड़ नाटक , ऑनलाइन वेबिनार , शौचालयों का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों को ब्लीचिंग पावडर का वितरण, स्वच्छता किट का वितरण, ठेका श्रमिकों को मास्क/साबुन का वितरण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय- समय पर किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सहित सभी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया. आसपास के गांवों में स्वच्छता बनाएं रखने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी द्वारा जागरूकता संदेशों से सुसज्जित एलईडी स्वच्छता जागरूकता रथ को सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख रिफाइनरी गेट नंबर एक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बरौनी रिफ़ाइनरी ने आस-पास के सभी गांवों की छोटी-छोटी गलियों तक स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए स्वच्छता इ-रिक्शा को भी लांच किया. इस अवसर पर सत्य प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता रथ आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व से परिचित कराने में महती भूमिका निभाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी की कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि उक्त दोनों स्वच्छता रथ पूरे बेगूसराय और रिफाइनरी के आसपास के गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है