श्रावणी मेले को लेकर झमटिया गंगा घाट पर की गयी सफाई
सावन के महीने को ध्यान में रखते हुए बछवाड़ा प्रखंड के सुप्रसिद्ध झमटिया घाट पर साफ़ सफाई का काम शुरू हो गया है.
बछवाड़ा. सावन के महीने को ध्यान में रखते हुए बछवाड़ा प्रखंड के सुप्रसिद्ध झमटिया घाट पर साफ़ सफाई का काम शुरू हो गया है. जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला और उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार के निर्देश पर श्रावणी मेला को लेकर साफ़ सफाई का निदेश जारी किया गया था. श्रावणी मेला को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रानी एक पंचायत के स्वच्छता कर्मियों द्वारा झमटिया गंगा धाम घाट पर शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम किया गया ताकि सावन के महीने में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्वच्छता कर्मियों द्वारा काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घाट साफ-सुथरे रहें और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में कोई असुविधा न हो. सावन के महीने में कांवरियों काफी संख्या में गंगा नदी में गंगा जल और भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं. इसलिए, घाटों की सफाई एक महत्वपूर्ण कार्य है ताकि वे स्वच्छ और पवित्र वातावरण में अपनी धार्मिक गतिविधियों को कर सकें. स्वच्छता कर्मियों की टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज के नेतृत्व में गंगा घाट पर सफाई अभियान का आयोजन कर पूरे गंगा घाट क्षेत्र में साफ सफाई की. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर बंटी कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक अविनाश यादव, दिलीप कुमार, अवधेश कुमार,अश्वनी कुमार स्वच्छता कर्मी शामिल हुए. नरेपुर झमटिया गंगा धाम घाट तत्वावधान में बीडीओ द्वारा विभिन्न दुकानदारों एवं ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी तरह का प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित है. और घाट पर कचरा ना फैलाये. उन्होंने दुकानदारों व उपस्थित लोगों के समक्ष झमटिया गंगा धाम घाट को कचरा मुक्त करने का संकल्प दिलाया. वहीं मां गंगा के प्रति सद्भावना एवं प्रेम एवं उनकी पवित्रता को देखते हुए गंगा सफाई महा अभियान में घाट पर आये श्रद्धालुओं को भी गंगा के प्रति स्वच्छता एवं निर्मलता को देखते हुए जागरूक किया गया. मां गंगा स्वच्छ एवं निर्मल रहे एवं हर क्षेत्र से आए युवाओं को आये दिन अपने नजदीक की घाट युवा और मां गंगा के श्रमदान में सहभागी बने. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए झमटिया गंगा धाम घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. अन्य घाटों में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मां गंगा हमारी सांस्कृतिक और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने गंगा को जीवन की आधारशिला बताया. साथ ही स्वच्छता पर्यवेक्षक अविनाश यादव ने कहा कि साफ सफाई हम लोगों को जीवन का एक रूटिंग बना लेना चाहिए और प्रतेक दिन अपने घर हो या दुकान आस-पास साफ सफाई रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
