चोरी के आरोप में चौकीदार पुत्र गिरफ्तार, सामान बरामद

स्थानीय पुलिस के द्वारा चोरी के सामान के साथ चौकीदार पुत्र को गिरफ्तार किया गया है.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:23 PM

बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा चोरी के सामान के साथ चौकीदार पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि भगतपुर निवासी चौकीदार मनटुन साह के पुत्र रोशन कुमार को शनिवार की रात चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर रखा गया था. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लिया गया. जिससे पूछताछ के बाद चोरी गई सामान भी बरामद की गयी. जिसमें पीतल का लोटा, पीतल का नाग सर्प, मंदिर की घंटी एवं भगवान राम लखन एवं सीता जी की मूर्ति सहित कई पूजन सामग्री शामिल थे. उन्होंने बताया कि शादीपुर करारी के एक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. ग्रामीणों के द्वारा चोर को देख लिये जाने के बाद शोर होने पर रोशन कुमार को पकड़ लिया गया. जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया. जिसकी खोज जारी है. उन्होंने बताया कि मनसेरपुर निवासी मितेश कुमार के बयान पर कांड संख्या 348/25 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है