मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को किया गया जागरूक
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया.
नावकोठी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया.विद्यालय के फोकल शिक्षक द्वारा प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाने के लिए बच्चों को अलग अलग थीम पर जानकारी दी जाती है.नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी गयी.मौके से फोकल टीचरों ने बताया कि वर्षा ऋतु में नदियों, तालाबों और गड्ढों में पानी का जल स्तर बढ़ा रहता है, जिसमें खासतौर से बच्चों के डूबने की संभावना बनी रहती है.सफेद पट्टी वाले नाव,रजिस्टर्ड नाव,जीवन रक्षक सामग्री वाले नाव पर ही सवारी करने की सलाह दिया.जर्जर तथा ओवर लोड नाव पर कभी भी नहीं चढ़ना चाहिए.पानी में डूब रहे व्यक्ति को पानी से कैसे बचाया जाय और डूबे हुए व्यक्ति को प्रथमिक उपचार का भी मॉक ड्रिल कराया गया.घटना के बाद जितनी जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचाना चाहिए.इस मौके से विभिन्न विद्यालयों के फोकल शिक्षक कन्हैया कुमार,सिकंदर सहनी, देवेंद्र कुमार पासवान,हरिहर सहनी,प्रधानाध्यापक शंभू महतो, मंटून महतो,संजीत कुमार महतो,अशोक कुमार शर्मा,रणधीर कुमार,ललन कुमार,धर्मशील कुमार,अमित कुमार,पंकज कुमार,प्रवीण कुमार,आभा कुमारी,रूबी कुमारी,बबिता कुमारी सहित अन्य सहायक शिक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
