पर्यावरण संरक्षण व मतदान के लिए बच्चों ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
तेघड़ा अनुमंडल परिसर से वोट फाॅर अर्थ, वोट फाॅर डेमोक्रेसी थीम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल परिसर से वोट फाॅर अर्थ, वोट फाॅर डेमोक्रेसी थीम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र के प्रति नागरिक जिम्मेदारी का संदेश एक साथ दिया गया. जागरूकता रैली का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया. यह रैली दो किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए अनुमंडल परिसर से शुरू होकर तेघड़ा चौक होते हुए गौशाला पहुंची. रैली में स्थानीय विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्रों ने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, पहला वोट, सबसे जरूरी वोट स्लोगन नारों के साथ राहगीरों और आमजन को जागरूक किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जब बच्चे सामाजिक अभियानों में भाग लेते हैं, तो वह केवल आयोजन नहीं रह जाता, वह आंदोलन बन जाता है. पर्यावरण और लोकतंत्र दोनों ही जीवन की आधारशिला हैं. इन्हें बचाने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है. उन्होंने कहा कि मतदान और पर्यावरण की रक्षा दोनों ही स्थायी भविष्य की गारंटी हैं. रैली में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन नई पीढ़ी को संवेदनशील नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उन्होंने बच्चों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि जब वे खुद जागरूक होते हैं, तो अपने परिवार और समाज को भी दिशा देते हैं. रैली में एक खास आकर्षण अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की सुपुत्री सानवी कुमारी की सहभागिता रही. जो छोटी सी उम्र में साईकिल रैली में शामिल होकर मतदान और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करती देखी गई. लोगों ने उनकी इस भागीदारी को अत्यंत प्रेरणादायक बताया. सानवी ने जिम्मेदार नागरिक बनने की शुरुआत बचपन से ही शुरू कर दी. जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है. लोगों ने कहा तेघड़ा अनुमंडल में आयोजित यह साइकिल रैली न केवल पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सशक्त संदेश बनकर उभरी, बल्कि लोकतांत्रिक सहभागिता की भावना को भी मजबूती प्रदान किया है. बताते चलें कि जब प्रशासन, विद्यालय और समाज एक मंच पर साथ आते हैं, तो जनजागरूकता एक जनांदोलन में परिवर्तित हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
