Begusarai News : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत स्थित झमटिया भगवानपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 23, 2025 10:11 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत स्थित झमटिया भगवानपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी निर्मल यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकित घर के सामने सड़क पर खेल रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया जिसे देख वह भागने लगा और सीधे ट्रैक्टर के नीचे आ गया. चालक ने रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्चा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब चुका था. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि यदि ट्रैक्टर धीरे चलता तो हादसा टाला जा सकता था. सूचना पर बछवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. हालांकि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है.

पंखे को दुरुस्त कर रहे बच्चे की करेंट लगने से गयी जान

साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव में सोमवार दोपहर करेंट लगने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी छबीला यादव के पुत्र रितेश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घर में पंखा खराब होने पर रितेश उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के मना करने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. घटना से गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है