बखरी के डरहा व सलौना में तीन दिवसीय चैती मेला का किया गया उद्घाटन

बखरी प्रखंड स्थित डरहा और सलौना में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया.

By AMLESH PRASAD | April 7, 2025 10:35 PM

बखरी. बखरी प्रखंड स्थित डरहा और सलौना में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया. मेला का उद्घाटन समारोह खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हुआ. डरहा व सलौना मेला के उद्घाटन समारोह में विधायक सूर्यकांत पासवान ने मेला कमेटी और क्षेत्रवासियों को बधाई दी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, नगर परिषद चेयरमैन गीता देवी कुशवाहा, उप चेयरमैन ज्ञानती देवी, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, सपा के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील राय,जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुखिया अशोक राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश पासवान, अशोक राम, पूर्व प्रमुख तुलसी तांती, अधिवक्ता गौरव कुमार उद्घाटन समारोह में अथिति के रूप में मौजूद थे. उक्त समारोह की अध्यक्षता दोनों मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार राय व बलराम स्वर्णकार ने की और मंच का संचालन लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान एवं कृष्ण किशोर चौधरी ने किया. कार्यक्रम के दौरान मेला कमेटी के लोगों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से चुंदरी व शॉल ओढ़ा कर किया गया. वहीं म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार भक्ति गीतों और संगीत के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति संगीत और झांकी की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को रात्रि तक झूमने पर मजबूर कर दिया. मेला में इस बार कई प्रकार के मनोरंजन के साधन भी थे. जिनमें झूला, मीना बाजार और तरह-तरह की दुकानें प्रमुख थीं. वहीं सलौना चैती दुर्गा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद,सलौना मेला कमेटी द्वारा क्षेत्र के मैट्रिक, इंटर और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये. इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है