शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम व भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम
एसपी बेगूसराय मनीष ने मुहर्रम पर्व को लेकर फुलवड़िया थानाक्षेत्र के बारो में एवं अन्य प्रमुख बाजार में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च निकाला.
बरौनी. एसपी बेगूसराय मनीष ने मुहर्रम पर्व को लेकर फुलवड़िया थानाक्षेत्र के बारो में एवं अन्य प्रमुख बाजार में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च निकाला. इस दौरान एसपी बेगूसराय ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाने का अपील किया. एसपी बेगूसराय ने कहा समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बेगूसराय पुलिस पूरी तत्परता के साथ समाजिक सौहार्द स्थापित करने और अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर तत्पर है. उन्होंने कहा पर्व के दौरान बेगूसराय पुलिस स्पेशल टीम और तकनीकी टीम का सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पैनी निगाह रहेगी. किसी प्रकार का अपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्यवाई होगी. प्रशासन द्वारा निर्गत लाइसेंस रूट से ही मुहर्रम जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन और डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. लोगों से उन्होंने प्रशासन से सहयोग लेने और सहयोग करने का भी अपील किया. साथ ही कहा असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह है. किसी भी सूरत में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. आमलोगों की सुरक्षा के लिए बेगूसराय पुलिस चौबीस घंटा मुस्तैद है. मौके पर बेगूसराय सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत, समाजसेवी मो जफर सहित पुलिस बल मौजूद थे. वहीं बखरी प्रतिनिधि के अनुसार मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी अनुमंडल सभागार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने की है.बैठक में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है.मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.वही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी जाएगी.उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है.बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी अपने सुझाव रखे और पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया.प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भरोसा दिया गया.जबकि मौके पर बीडीओ महेशचंद्र, गढ़पुरा विकाश कुमार,अंचलाधिकारी बखरी राकेश कुमार चौधरी, गढ़पुरा सीओ व थानाध्यक्ष,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
