Begusarai News : भाईचारे के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद : एसडीएम
Begusarai News : बखरी अनुमंडलीय सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया.
बखरी. बखरी अनुमंडलीय सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया.बैठक एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. एसडीएम श्री सौरव ने सभी लोगों से ईद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वान किया है.उन्होंने कहा कि बखरी क्षेत्र की सभ्यता और संस्कृति हमेशा ही गंगा जमुनी तहजीब की रही है.यहां के सभी लोग दशहरा,दीपावली,होली,मुहर्रम,बकरीद व ईद का पर्व आपस में मिल जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आए हैं.उन्होंने लोगों से इस तरह की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि फिर भी एहतियात के तौर पर अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाए दिए गए हैं.
बखरी अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में लोगों से की गयी अपील
पर्व के दौरान गढ़पुरा, सुजानपुर, मालीपुर, प्राणपुर, चकहमीद, अकहा, मक्खाचक एवं अन्य जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके अलावे सभी इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व बल तैनात किए जाएंगे. जो पर्व के अवसर पर हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेंगे. एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी ईदगाह और मस्जिद के आसपास जर्जर तार को बदलने के साथ ही नियमित व सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिए हैं.वही तीनों पीएचसी एवं अग्निशमन कर्मी को तैयारी कर मुस्तैद रहे की बात कही गई है.इसके अलावा 28 मार्च को अंतिम जुम्मा के दिन मस्जिद व उसके आसपास पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा में तैनात रहेगी.बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि सभी ईदगाहों और मस्जिद पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.उन्होंने पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया है.खासकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बख्शें नहीं जाएंगे.उसके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाएगा.वही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.मौके पर बीडीओ बखरी महेशचंद्र, कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव, बखरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी समेत परिहारा नावकोठी व गढ़पुरा के थानाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना के सभागार में ईद ,चैतीदूर्गा एवं रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने किया.मौके पर अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने कहा है कि थाना क्षेत्र में अति संवेदनशील स्थान कारीचक, फूलकारी,सरौंजा, मैदा बभनगांमा, सिकरहुला भवानंदपुर, और वीरपुर है.इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा है कि विशेष रूप से ईद के नवाज के हर स्थल पर पुलिस बल की तैनात की जायगी और क्षेत्र में पुलिस गश्ती पैनी बनी रहेगी ताकि शरारती तत्वों पर कार्यवाही की जा सके. इस अवसर पर ताड़ीखाना खोलने एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिवंधित रहेगा. साथ ही भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर स्थित शिव मठ के परिसर में चैतीदूर्गा मेला में उपद्रवियों की पहचान के लिए जगह जगह सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, दीपक कुमार, राजीव कुमार, पंसस नवीन कुमार, मो अफरोज, मो कुद्दुस, चुन्नी सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान, पूर्व पंसस अजय झा, मेला समिति के अध्यक्ष रौशन कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों गण्य–माण्य व्यक्ति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
