शादी की नीयत से युवती के अपहरण का केस दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत के एक गांव से 22 वर्षींय युवती का अपहरण करने करने का मामला प्रकाश में आया है.

By MANISH KUMAR | August 12, 2025 9:15 PM

वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत के एक गांव से 22 वर्षींय युवती का अपहरण करने करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती सात अगस्त से ही गायव है इस संवंध में युवती की मां ने थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी पुत्री बाजार गई थी परन्तु आज तक नही लौटी खोजबीन के क्रम में पता चला है कि पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या वार्ड संख्या तीन निवासी बिनो साह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार साह व उसका छोटा भाई रोहित कुमार साह और राहुल साह का चचेरा भाई भोला साह का पुत्र चांद कुमार साह के सहयोग से मेरी पुत्री की शादी की नीयत से वहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. इस संबंध थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना काण्ड संख्या 171/ 25 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है