नौ जुलाई को होनेवाली आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक नवलकिशोर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय कमलेश्वरी भवन में आयोजित की गयी.
बेगूसराय. भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक नवलकिशोर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय कमलेश्वरी भवन में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत कार्यालय सचिव रहे दिवंगत कामरेड मुशहरू पासवान सहित हवाई दुर्घटना और युद्ध में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. बैठक को संबोधित कर जिलासचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा भाजपा-जदयू के डबल इंजन की सरकार में अपराध,अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अपराधिक घटनाओं के अपराधी छुट्टा घुम रहे हैं. ऐसे अपराधियों को प्रशासन तत्काल गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा 20 वर्षों में बिहार का विकास नहीं विनाश हुआ है. महाजंगल राज में 65 हजार लोगों की हत्याएं हुई है. शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य के मूलभूत संरचना में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिहारी मजदूरों का पलायन जारी है.भाकपामाले और खेग्रामस की लंबे समय से सड़क से सदन तक आन्दोलन रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3000 रुपए मासिक की.लेकिन आन्दोलन के दबाव में सरकार ने 1100 रुपए मासिक की घोषणा कर बेमानी की है. महिला सम्मान के तौर पर 2500 रुपए मासिक दिए जांय. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के अचेतावस्था का फायदा उठाकर भाजपा आर एस एस और जदयू के मंत्री सरकार चला रहे हैं. विधान सभा चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा-जदयू कोटे के अलावे आर एस एस की सुपर सरकार कोटे से नेताओं के रिश्तेदारों को विभिन्न आयोगों में पदस्थापित कर आवाम के आंखों में धूल झोंका गया है. जनता सबकुछ देख रही है. आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए का सूपरा साफ होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. बैठक में पार्टी की मजबूती और विस्तार एवं आन्दोलन को धारदार बनाने के लिए जनजन की एक ही पुकार बदलो सरकार बदलो बिहार नारे के साथ गांव पंचायत प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिए गए. पार्टी के सभी ब्रांचों का गठन लोकल प्रखंड सम्मेलन करते हुए 26-27 जुलाई को बलिया में जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिए गए. बैठक में चन्द्रदेव वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, बैजू सिंह, परवेज आलम, गौड़ी पासवान, राजेश श्रीवास्तव,इन्द्रदेव राम,मोहम्मद इसराफिल,दीपक सिन्हा,अमरजीत पासवान,टूसा देवी,किरण देवी,सोनू फर्नाज,मोबस्सीर अहमद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
