बाबा गणिनाथ की पूजा से भक्तों को कष्टों से मिलती है मुक्ति
बाबा गणिनाथ मंदिर गोपालपुर में शनिवार को भव्य पूजा का आयोजन किया गया.
चेरियाबरियारपुर. बाबा गणिनाथ मंदिर गोपालपुर में शनिवार को भव्य पूजा का आयोजन किया गया. विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर आसपास के गांव से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी. खासकर बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं नें बाबा गणिनाथ को फल फूल एवं प्रसाद अर्पित कर पूजा की. इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया है. मेले का शुभारंभ राजद के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा, आरएन साह और अनोज साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. श्री कुशवाहा नें अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि बाबा गणिनाथ सभी लोगों की मनोकामना पूरी करते हैं. इनकी पूजा-अर्चना से भक्तों को सभी प्रकार के संसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. मेले को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक जुड़ाव तथा आपसी समरसता को बढ़ाते और मजबूत करते हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आये गण सेवकों नें भी हिस्सा लिया. पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष उचित साह, सचिव एवं वरिष्ट भाजपा नेता उमेश साह, उपाध्यक्ष राम बालक साह, कोषाध्यक्ष सह पुजारी मनचित साह, महामंत्री मनोज गुप्ता, सदस्य सीताराम साह आदि ने बताया कि इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गयी है. मेले में दुकानों की संख्या भी बड़ी है. मेला परिसर में कलाकारों के द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
