नशे में साले ने कुदाल से हमला कर सोये हुए बहनोई की ले ली जान, गिरफ्तार
तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक कैंची मोड़ मुख्य सड़क के पास स्थित मांझी टोला में रविवार को नशे में धुत साले ने अपने बहनोई के ऊपर सोये अवस्था में कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, तेघड़ा लाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक कैंची मोड़ मुख्य सड़क के पास स्थित मांझी टोला में रविवार को नशे में धुत साले ने अपने बहनोई के ऊपर सोये अवस्था में कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, तेघड़ा लाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटना जिला अंतर्गत गोसवरी थाना क्षेत्र के नामनगर निवासी बांके मांझी के पुत्र लोंगी मांझी के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के स्वजन शव को लेकर अपने घर ले गये. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गयी. तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कागजी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी साजो देवी अपने ननिहाल एक सप्ताह पूर्व ईंट भठ्ठा पर काम करने के लिए अपने पति के साथ तेघड़ा कैंची मोड़ मांझी टोला आयी थी. घटना का आरोपित मृतक का साला लखीसराय जिले के कजरा बड़की मुसहरी निवासी चंद्रदेव मांझी के पुत्र पहलाद मांझी तीन दिन पूर्व ही ननिहाल आया था. रविवार को दोपहर लगभग दो बजे के आसपास के आसपास लोंगी मांझी अपनी पत्नी के साथ घर में सोया हुआ था. उसी समय मृतक का साला पहलाद मांझी नशे में धुत्त कुदाल लेकर सोये अवस्था में अपने बहनोई पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक युवक की पत्नी चीखने चलाने लगी. इसी बीच हत्या कर आरोपित पहलाद मांझी भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा उसे नशे की हालत में पकड़ लिया गया और भीड़ के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गयी. तेघड़ा थाना की पुलिस ने आरोपित घायल युवक को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक का पांच छोटा-छोटा पुत्र है. यह घटना कैसे और क्यों हुई स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के पत्नी से पूछताछ की. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया मामले की आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
