बीहट शाखा-2 का शाखा सम्मेलन संपन्न
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बीहट शाखा -2 का 9 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. कृष्णानंद शर्मा के द्वारा किये गये झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ.
बीहट. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बीहट शाखा -2 का 9 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. कृष्णानंद शर्मा के द्वारा किये गये झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोनरदास ने किया.इस अवसर पर बरौनी अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि देश के अंदर विकट स्थिति है.महंगाई,बेरोजगारी,जातिवाद, सांप्रदायिक उन्माद को फैलाने का काम सरकार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के द्वारा वोट के अधिकार को खत्म करने की साजिश कर रही है. इस परिस्थिति में हमें एकजुट होकर संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है.एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा श्रम कानून का सरकार के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. इस परिस्थिति में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है.खेत मजदूर यूनियन अंचल के अध्यक्ष अशोक पासवान,सहायक अंचल मंत्री नवीन सिंह सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक राम रतन सिंह ने कहा लड़ाई आर-पार की होने वाली है.या तो इस देश में दलित,पीड़ित, मजदूर,किसान सुरक्षित रहेंगे या इस देश में तानाशाही रहेगाफासीवादी ताकत को उखाड़ फेकनें के लिए गोलबंदी की आवश्यकता है. इस मौके पर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
