बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से पेंट्रीकार कर्मी का शव बरामद

जीआरपी बरौनी पुलिस ने शनिवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी बलिया सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 से लगभग 45 वर्षीय पेंट्रीकार कर्मी का शव बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | October 11, 2025 10:03 PM

बरौनी. जीआरपी बरौनी पुलिस ने शनिवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी बलिया सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 से लगभग 45 वर्षीय पेंट्रीकार कर्मी का शव बरामद किया है. मृतक कर्मी का शव ट्रेन के पेंट्रीकार से उतारने के लिए उक्त ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म पर रुकी रही. घटना के संबंध में बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मृतक पेंट्रीकार कर्मी की पहचान छपरा शीतलपुर निवासी मो अब्दुल गनी का पुत्र मो मंसूर के रूप में हुई है. जीआरपी पुलिस द्वारा पूरे मामले की सघन छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है